राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर समापन कार्यक्रम संपन्न


कोरबा,16 नवंबर । मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य ए.डी.एन वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि. बिलासपुर एवं जिला संगठक वाइ.के.तिवारी और कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. के. सक्सेना की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कुलपति जी ने कहा कि शिविर में सिखी हुयी बातो को अपने जीवन में अमल में लायेगे और दुसरो को भी सिखी हुयी बातो को बतायेगे। प्राचार्य डॉ. आर. के. सक्सेना ने जिले संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की वर्तमान स्थिति को बताते हुये बताया कि सभी इकाईयॉ सक्रिय रुप से संचालित हैं। प्रतिवर्ष जिले के रा.से.यो. के छात्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता करते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे कहॉ कि इस जिले मे एन.एस.एस. कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से चल रही है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक डॉ. दिनेश श्रीवास द्वारा लिखित महाविद्यालय की कुलगीत ‘‘पावन हसदो की नगरी में………..‘‘ का विमोचन एवं लोकार्पण माननीय कुलपति जी के द्वारा किया गया। उन्होने कुलगीत को कोरबा की समन्वित संस्कृति का प्रतीक बताते हुये रचनाकार डॉ. दिनेश श्रीवास की सराहना की। शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वय सेवक / सेविकाओं तथा एन.सी.सी. में उत्कृष्ट छात्र क्रेडेट धीरज , अखिलेश, कॉजल को सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापकगण उपस्थित थे।