रायपुर: भेंट-मुलाकात : विधानसभा खुज्जी, ग्राम -छुरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि गोबर कौन-कौन बेचता है?

इस पर ग्राम दैहान निवासी नरेश कुमार


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि गोबर कौन-कौन बेचता है?
इस पर ग्राम दैहान निवासी नरेश कुमार ने बताया कि घर पर मवेशी हैं तो सप्ताह में 3-4 क्विंटल गोबर बेचता हूँ।

गोबर ख़रीदी की योजना से घर पर गोबर को रखने की समस्या भी दूर हुई और बदले में पैसे भी मिल रहे हैं, जिनसे घर की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हुए हैं।

किसान आकाश लोधी

  • किसान आकाश लोधी ने बताया खेत बेचने की नौबत आ गई थी। राज्य सरकार द्वारा ऋणमाफी किए जाने से 80 हज़ार रुपये का क़र्ज़ा माफ़ हुआ है।

खेत भी बेचना नहीं पड़ा और अब दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने के साथ ही सेकंड हैंड बाइक खरीदी है।

आकाश ने मुख्यमंत्री के साथ भोजन करने की इच्छा जताई जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे अपने साथ आने का निमंत्रण दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]