BREAKING NEWS : डोंगरगढ़ में लग सकता है कोदो कुटकी प्रोसेसिंग प्लांट

रायपुर। डोंगरगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि सड़क, पानी, बिजली, राशन की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करें। धान की खरीदी, तौल, ट्रांसपोटेशन और बारदाने की व्यवस्था होनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि धान खरीदी में किसानों की शिकायत को ध्यान रखें। सीमावर्ती राज्य है, महाराष्ट्र से आने वाले धान पर नजर रखें। गांव में फसल बहुत बढ़िया हुई है। ऐसे में किसी अन्य राज्य का धान कोई यहां न खपाये।

सीएम ने इस बैठक के दौरान कहा कि रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का उद्देश्य नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना है। इस ध्यान में रखते हुए उन्होंने रीपा के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़े।मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि फ्लाई ऐश ब्रिक का कार्य, गुलाल, रंगोली का उत्पादन, इन सबके लिए अनुबंध किया जा रहा है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो युवा इसमें शामिल होना चाहते हैं उन्हें जोड़ें।गोधन न्याय योजना देश में एक अलग तरह की योजना है। इसका लाभ लोगों को मिले। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कोदो कुटकी के प्रोसेसिंग प्लांट की अगर यहां संभावना है तो यहां भी प्लांट लगाया जा सकता है।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सी-मार्ट खोला गया है, मार्केट को ध्यान में रखा जाए, अगर मार्केट में डिमांड है, तो उन वस्तुओं के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाए।पर्यावरण प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि पैरादान सबसे ज्यादा जरूरी है। कुछ जगहों पर लोग पैरा जला रहे हैं। हमे यह बताना होगा कि लोग इसे गौठनों में दान करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गौठान में जो नहीं हो रहा है, वह रीपा में कराएं। रीपा अलग तरह की योजना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाना है। अपने दायरे को बढ़ा कर लाभ लें।