जगदलपुर : बस्तर पुलिस छात्राओं को गुड टच बैड टच को लेकर कर रहे हैं जागरूक

जगदलपुर, 16 नवंबर। बस्तर जिले के एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश पर 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। बाल सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल एवं कन्या स्कूल क्रमांक-2 में किया गया। छात्राओं को बाल अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल और उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा क्षत्रिय ने इस अभियान के तहत छात्राओं को बाल अधिकार, बाल सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कानून पास्को एक्ट, गुड टच बैड टच, बाल श्रम कानून की जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप एवं सायबर जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी गई।

इस दौरान निरीक्षक माधुरी नायक, साइबर सेल प्रभारी जितेंद्र कोसले, महिला सेल प्रभारी राजकुमारी पांडे, पिंक टीम प्रभारी बेबीयाना हेमरोम, उप निरीक्षक पद्मिनी ठाकुर, महिला सेल व पिंक टीम के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।