बाल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान 14 से 20 नवंबर तक

दंतेवाड़ा ,15 नवंबर। विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ  के मार्गदर्शन में सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छत्तीसगढ़ चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी (सी.सी.आर.ओ.) अंतर्गत जिले में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान रुसंपांउदाजपींत का संचालन किया जा रहा है। बाल संरक्षण के लिए जागरूकता सप्ताह अंतर्गत बच्चों को खेल के माध्यम से बाल अधिकारों को उजागर करने और बच्चों को सुरक्षा और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी तरह दंतेवाड़ा जिले में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम पंचायत कुआकोंडा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को बाल संरक्षण के बारे में बताया गया साथ ही बच्चों से उनके लक्ष्यों के बारे में चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों की ओर से भाषण, डांस, खेल प्रतियोगिता आदि गतिविधियां करवाया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाल संरक्षण के लिए जागरूकता व प्रसार के उद्देश्य से मुख्य अतिथि, शाला प्रधानाध्यापक व समस्त शिक्षकों को शपथ कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुआकोंडा के उपसरपंच, शाला के प्रधान अध्यापक, संकुल प्रभारी, समस्त स्टाफ, जल जीवन मिशन से जिला समन्वयक व सोशल वेलफेयर सोसाइटी से उपस्थित रहे।