जिले में अब तक 434363 क्विंटल धान की खरीदी

बेमेतरा,15 नवंबर । राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 1 नवम्बर से कर रही है। बेमेतरा जिले में चालू सीजन के दौरान 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत 123 धान उपार्जन केन्द्रों में धान के आवक में लगातार वृद्धि हो रही है खाद्य अधिकारी नितिश त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 14 नवम्बर तक 434362.80 क्विंटल धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर की गई है।

किसानों से धान की खरीदी शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक की जा रही है। धान उपार्जन केन्द्रों में फड़ की साफ-सफाई, फेंसिंग की व्यवस्था, विद्युत, जनरेटर, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन, बारदानें की व्यवस्था, आद्रतामापी यंत्र, तौल बाट की चाक-चौगंध की व्यवस्था की गई है। राज्य शासन के निर्देश पर धान उपार्जन का महाभियान 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी।