काेरबा,15नवंबर। एसईसीएल के रजगामार के 4/5 कोयला खदान के सायलो का बंकर 5 जुलाई दाेपहर करीब 12 बजे टूट गया था। तब वहां पर ट्रेलर में काेयला लाेड हाे रहा था। हादसे में बंकर के स्ट्रक्चर, ट्रेलर समेत वहां काम कर रहा एक कर्मचारी नीचे दब गया था। जिसकी पहचान बी 64 ओमपुर रजगामार निवासी राधेश्याम साहू उम्र 52 के रूप में हुई। वह एसईसीएल रजगामार में पंप खलासी के पद पर 4/5 कोयला खदान में कार्यरत था। मामले में रजगामार पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी। मामले में घटनास्थल निरीक्षण, गवाहाें के बयान में एसईसीएल प्रबंधन की लापारवाही के कारण राधेश्याम साहू की मृत्यु होना बताया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 287, 304 (ए) भादवि का अपराध घटित किया जाना पाये जाने पर एसईसीएल प्रबंधन रजगामार के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। मामले में आगे विवेचना करते हुए जिम्मेदार अधिकारियाें काे नामजद आराेपी बनाया जाएगा।
[metaslider id="347522"]