जगदलपुर ,14 नवंबर। मधुमेह रोग पर नियंत्रण तथा मरीजों की पहचान के लिए जगदलपुर शहर एवं जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में जिला एनसीडी (गैर संचारी रोग) के द्वारा निःशुल्क मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जांच केन्द्रों में आये लोगों के रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच कर मधुमेह नियंत्रण संबंधी सभी उपायों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.चतुर्वेदी ने बताया, ” प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख लक्ष्य गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना और शीघ्र ही इस रोग की पहचान कर मरीजों को समय रहते इलाज उपलब्ध कराना है। इसलिये विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिले के 200 से अधिक हैल्थ वैलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहर के प्रमुख स्थलों पर जांच शिविर आयोजित किये गए थे, जिसमें 5 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार 120 केंद्रों में 3,294 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में मधुमेह से बचाव हेतु आमजनों को रैली के माध्यम से भी जागरूक किया गया।“
आगे उन्होंने बताया: “डायबिटीज़ या मधुमेह रोग आनुवांशिक और जीवनशैली के आधार पर होता है। लेकिन अपने खून में ग्लूकोज़ की मात्रा को कम करके खुद को डायबिटीज़ से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिये नियमित जांच, चिकित्सक की उचित परामर्श सहित संतुलित आहार और रोजाना व्यायाम से सम्भव है। प्रत्येक व्यक्ति को 30 वर्ष की आयु के बाद हर 6 माह में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच अवश्य कराना चाहिए। इस वर्ष मनाए जा रहे विश्व मधुमेह दिवस की थीम “कल की रक्षा के लिए शिक्षा” है जिसका अर्थ मधुमेह से बचाव के लिए इस बीमारी के प्रति जागरूक और शिक्षित होना आवश्यक है ताकि हम अपना कल बेहतर बना सके।“
एसबीआई शाखा के पास लगे शिविर में मधुमेह की जांच करवाने आये वृंदावन कॉलोनी के 43 वर्षीय हरविंदर ने बताया: ” यहां से गुजरते हुए मैने स्वास्थ्यकर्मियों से मधुमेह की जांच करा रहे लोगों को देखा, इसलिए खुद भी अपनी जांच कराने आया। सबसे पहले मेरे ब्लड सैम्पल लिये गए और बीपी की निःशुल्क जांच की गई। उसके बाद मधुमेह सम्बन्धी कारणों और बचाव की जानकारी भी दी गयी। यदि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह के शिविर आयोजित हों तो निश्चित रूप से लोगों को लाभ मिलेगा।
[metaslider id="347522"]