मुख्यमंत्री ने आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

रायपुर, 14 नवम्बर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रसिद्ध गांधीवादी नेता तथा भूदान आन्दोलन के सूत्रधार आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि 15 नवम्बर पर उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने आचार्य विनोबा भावे को याद करते हुए कहा कि भारतरत्न और मेगससे पुरस्कार से सम्मानित श्री भावे ने अहिंसात्मक और आध्यात्मिक तरीके से सामाजिक परिवर्तन के लिए कई काम किए। आचार्य भावे ने अपना पूरा जीवन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान में लगा दिया। उनका जीवन और विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।