नई दिल्ली: अनिल अंबानी की ये 2 कंपनी में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है. शेयर खरीदने की होड़ लग गई है. अचानक आई तेजी की वजह से दोनों कंपनियां अच्छा रिटर्न दे रहा है. बता दें कि कर्ज संकट से जूझ रहे अनिल अंबानी की दो कंपनियां- रिलायंस कैपिटल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की तगड़ी खरीदारी हुई है। सप्ताह के पहले दिन, सोमवार को दोनों कंपनियों के स्टॉक क्रमश: 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे।
इसी तरह, सितंबर तिमाही में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का नेट लॉस कम होकर 162.15 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 306.04 करोड़ रुपये का नेट लॉस था। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 6,411.42 करोड़ रुपये हो गई।
कारोबार के दौरान रिलायंस कैपिटल के शेयर करीब 5 फीसदी तक की तेजी के साथ 11.80 रुपये के स्तर पर गया। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत 153.15 रुपये तक पहुंच गई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 4.90% तक का उछाल है। इस तेजी की वजह से रिलायंस इंफ्रा का मार्केट कैपिटल बढ़कर 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया।
दरअसल, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में रिलायंस कैपिटल का नेट प्रॉफिट 186.45 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी 1189.62 करोड़ रुपये के घाटे में थी।
[metaslider id="347522"]