कोरबा। पाली-तानाखार विधायक एवं उपाध्यक्ष, मुख्य मंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण ( राज्य मंत्री ) दर्जा मोहितराम केरकेट्टा 14 नवम्बर को जिला मुख्यालय के निर्मला स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल दिवस पर प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि वे बच्चों को बहुत प्यार करते थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे।
श्री केरकेट्टा ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार बच्चो के शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण सहित उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इससे पहले विधायक श्री केरकेट्टा का स्वागत स्कूल की प्राचार्य सहित शिक्षकों के द्वारा किया गया। विधायक ने बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में निर्मला स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक स्टाफ़, बच्चों व उनके पालकगण उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]