गैस से निजात ही नहीं पेट से जुड़े इन 5 रोगों का भी सफाया करती है हींग, बस ऐसे करें इस्तेमाल

 भोजन का बढ़ाना हो स्वाद या पाचन को करना हो दुरूस्त, हींग के पास हर मर्ज का इलाज है। इतना ही नहीं नियमित रूप से हींग का सही तरह से उपयोग करने से व्यक्ति को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं में भी राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं कैसे खाने का स्वाद बढ़ाने वाली हींग को नाभि पर लगाने से व्यक्ति को मिलते हैं जबरदस्त फायदे। 

पेट की गैस-
अगर आप लंबे समय से पेट की गैस और एसिडिटी से परेशान हैं तो नाभि पर हींग लगाने से आपको राहत मिल सकती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप गर्म पानी के साथ हींग मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को नाभि पर लगाएं। ऐसा करने से गैस खत्म हो जाएगी और अपच की समस्या में भी राहत मिलेगी।

पेट की सूजन-
कई बार लगातार पेट दर्द रहने की वजह से पेट में सूजन हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए नाभि पर हींग लगाएं। ऐसा लगातार करने से आराम मिलेगा।

ठंडा रहता है पेट-
हींग को पेट पर लगाने के लिए इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिक्स करके नाभि पर लगाएं। ऐसा करने के कुछ देर बाद तक लेटे रहें। ऐसा नियमित करने से पेट ठंडा रहता है।

पेट दर्द से निजात-
पेट दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप देसी घी में हींग मिलाकर नाभि पर लगाएं और 5 से 10 मिनट तक लेटे रहे। ऐसा करने से पेट दर्द से आरम मिलने के साथ पेट की ऐंठन से भी आराम मिलेगा। 

अपच की समस्या होगी दूर –
अगर आपको अपच की समस्या रहती है तो नाभि पर हींग लगाने से आपको फायदा मिलेगा। नाभि पर हींग लगाने से खाना ठीक से पचता है और पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]