जगदलपुर : वन भोज कार्यक्रम में आंध्र समाज ने आंवला पेड़ की पूजा की

जगदलपुर, 14 नवंबर। शहर के लामनी पार्क में दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्र एसोसिएशन द्वारा रविवार को कार्तिक मास वन भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे आंवले के वृक्ष तले पूजा पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आंध्र समाज के सदस्य सपरिवार मौजूद रहे। इस अवसर पर आन्ध्र प्रदेश से आया मिमिक्री कलाकार ने अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्र एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्तिक मास वन भोज कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि गंगामुंडा तालाब किनारे भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर रेखचंद जैन ने विधायक निधि से आंध्र समाज द्वारा गंगामुंडा तालाब के पास प्रस्तावित सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख़ रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम मेें नगर और आसपास के क्षेत्र लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत-संगीत की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। जिसमें महिलाओं, बच्चों के अलावा पुरूषों ने भाग लिया। तीन घंटे से अधिक समय तक चले इन कार्यक्रमों के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद्र जैन, बस्तर इंद्रावती विकास उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, छग राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, महापौर सफीरा साहू, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, समाज के अध्यक्ष जयंत राव, यशवर्धन राव, सुब्बा राव, बी जयराम, रविभूषण राव, मौली राव, बी.शंकर राव, कोटेश्वर राव आदि समाज के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]