SECL की गेवरा, दीपका खदान पहुंचे कोल सेक्रेटरी अमृतलाल मीणा, खनन में कार्य में आ रही चुनौतियों की ली जानकारी

कोरबा, 13 नवम्बर। रविवार को कोयला मंत्रालय के सचिव अमृतलाल मीणा एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स के दौरे पर पहुंचे। कोरबा जिले में स्थित गेवरा हाउस में कोल सेक्रेटरी को सीआईएसएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया।

कोल सेक्रेटरी को गेवरा हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
कोल सेक्रेटरी को गेवरा हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

मेगा प्रोजेक्ट गेवरा खदान से दौरे की शुरुआत हुई। श्री मीणा ने गेवरा ओपनकास्ट व्यू पॉइंट से कार्य संचालन व खनन गतिविधियों का जायजा लिया। गेवरा माइन का निरीक्षण करते हुए कोल सेक्रेटरी ने डिस्पैच व्यवस्था तथा साइलो का अवलोकन किया।

 डिस्पैच व्यवस्था तथा साइलो का निरीक्षण करते हुए

डिस्पैच व्यवस्था तथा साइलो का निरीक्षण करते हुए

गेवरा के बाद कोयला सचिव अमृतलाल मीणा दीपका माइंस पहुंचे। व्यू पॉइंट से कार्य संचालन व खनन गतिविधियों को देखा। सचिव ने मौजूद अधिकारियों से खनन कार्य में आ रही चुनौतियों व भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने एसईसीएल के अफसरांं को दिशा निर्देश दिए। कोल सेक्रेटरी ने केसीसी कोल पैच का भी जायजा लिया।

 दीपका खदान का अवलोकन करते हुए

दीपका खदान का अवलोकन करते हुए

कोयला सचिव के साथ एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल, निदेशक वित्त जी श्रीनिवासन एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र एस के मोहंती, दीपका महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह सहित एरिया कोर टीम भी उपस्थित रही।