नशीली दवाई का करता था सेवन डिप्रेशन में किया सुसाइड

बिलाईगढ़ ,12 नवंबर । नवनिर्मित जिला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पवनी सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों गुपचुप तरीके में नशीली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं। नशीली दवाओं के गिरफ्त में किशोर और युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नशे के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों का और भी बुरा हाल हैं। यह स्थिति ग्राम पंचायत पवनी में देखने को मिली, जहां युवक अनिल कुमार साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

परिजनों की सूचना पर बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे से शव को नीचे उतारा और शव की तलाशी ली तो मृतक के जेब से नशीली दवाइयां बरामद की गई । बताया जाता है कि मृतक अनिल रात्रि में नशीली दवाइयों का सेवन किया करता था और डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लिया है। बरहाल बिलाईगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]