Vedant Samachar

दादरी में डंपर की टक्कर से युवक की मौत,बांदा का रहने वाला, क्रेशर पर था रसोइया, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार

Vedant Samachar
2 Min Read

चरखी,21 फ़रवरी 2025/ दादरी जिले के गांव कलियाणा के समीप डंपर की चपेट में आने से यूपी के रहने वाले युवक की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया। जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों सौंप दिया।

पुलिस को दिए बयान में यूपी के बांदा जिला के हस्तम निवासी विष्णु ने बताया कि उसका भाई विरेंद कलियाणा जोन में स्टोन क्रेशर पर काम करता था। वह बाइक पर सवार होकर गांव कलियाणा से क्रेशर की और जा रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डंपर को छोड़कर ड्राइवर फरार

डंपर ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर झोझू कलां थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। शुक्रवार को पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

क्रेशर पर खाना बनाने का काम करता था युवक

शव का पोस्टमॉर्टम करवाने चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि 26 वर्षीय विरेंद अविवाहित था। वह क्रेशर खाना बनाने का काम करता था। वह करीब 4-5 महीने पहले ही यहां आया था।

मामले की जांच कर रही पुलिस

चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई सुनिल कुमार ने बताया कि डंपर की टक्कर से बाइक सवार यूपी निवासी युवक की मौत हुई है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जायगा l

Share This Article