SECL अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का समापन समारोह महाप्रबंधक बी एन सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न

कोरबा,12 नवंबर । एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का समापन समारोह एस आर सी क्लब कोरबा में महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र बी एन सिंह के मुख्य अथित्व में समारोह संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में एसईसीएल 15 क्षेत्रों क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया तथा कुल 76 प्रतिभागी सम्मिलित हुए इस प्रतियोगिता में बिलासपुर मुख्यालय की टीम चैम्पियनशीप में विजेता तथा हसदेव क्षेत्र की टीम उप विजेता रही। व्यक्तिगत विजेता प्रमोद बेहरा विलासपुर, प्रभात चंद दुबे बिलासपुर, रामलाल बिंद हसदेव,जीवन लाल चिरिमिरी, दीपंकर सेनगुप्ता हसदेव,श्रीकांत सिंह कुसमुंडा , देवेन्द्र कुमार हसदेव, संतोष कोरी जोहिला, कृपाराम चौधरी गेवरा, श्यामल सरकार बिलासपुर रहे।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य सर्वश्री मजरुल हक अंसारी, बी एम मनोहर ए के पांडेय तथा एसईसीएल कल्याण मंडल के सदस्य सर्वश्री बजरंगी शाही ,अजय विश्वकर्मा, महेंद्रपाल सिंह संपत शुक्ला , जी एस प्रसाद एवं एसईसीएल सुरक्षा समिति सदस्य सर्वश्री बी धर्मा राव ,संजय सिंह, पी चन्द्रकांत सिस्टा के अध्यक्ष लुकस तेलारे महासचिव आर पी खांडे एवं काउंसिल के महासचिव ए विश्वास उपस्थित रहे एवं मुख्यालय बिलासपुर से मुख्य प्रबंधक कल्याण श्रीमती रीता त्रिवेदी भी उपस्थित थीं।

मुख्य अतिथी बी एन सिंह ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों एवं उनकी समस्त टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि एस ई सी एल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न खेलों प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है जिससे हमारे कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो और साथ ही इन्हें राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता के अनुरूप पहुचने का अवसर भी प्राप्त होता है शतरंज खेल मनोरंजन के साथ साथ हमारे बौद्धिक विकास में सहायक होता है आज यँहा पर पूरे एसईसीएल के शतरंज के प्रतिभावान खिलाड़ी एकत्र है जो कल कोल् इंडिया स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर कंपनी का नाम रौशन करेंगे उन्होंने कोल् इंडिया के लिए एसईसीएल की चयनित टीम की घोषणा भी की।


कार्यक्रम का स्वागत भाषण एस के गायकवाड़ एस ओ माइनिंग एवं खेल प्रतिवेदन एस के पी शिंदे क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा क्षेत्र द्वारा दिया गया ! कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक विनोद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक कार्मिक श्रीमती माधुरी ने दिया।