कोण्डागांव, 12 नवंबर । जिला कोण्डागांव में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 9 से 11 नवम्बर तक कन्या छात्रावास में किया गया। इस प्रतियोगिता में आयोजित विद्यालय स्तरीय आयोजनों से एकल वादन, गायन, नृत्य, चित्रकला, शास्त्रीय नृत्य, दृश्य कला द्विआयामी, त्रि आयामी एवं स्थानीय खिलौने एवं खेल में पांचों विकासखण्डों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लोक नृत्य में कन्या हायर सेके. केशकाल की
सगुन सेमरे, लोक गायन में कन्या हायर सेके. केशकाल की मनीषा नेताम, शास्त्रीय नृत्य में डी.ए.व्ही. देवखरगांव की अर्चना सागर, संगीत वादन में चिपावण्ड के तिलेश्वर, दृश्य कला द्वि आयामी में भण्डारसिवनी के अनुप चक्रधारी, एकल नाटक में बड़ेराजपुर की तिजेश्वरी, स्थानीय खेल खिलौने में बड़ेराजपुर की लता, संगीत वादन में अवनध्द बड़ेराजपुर के पुष्पेन्द्र कोर्राम का चयन किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को सहायक जिला परियोजना अधिकारी कंवल साय मरकाम एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक एसआर मरावी द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
[metaslider id="347522"]