Realme लाई 50MP कैमरे वाला जबर्दस्त 5G स्मार्टफोन, दाम भी बजट में

रियलमी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके अलावा रियलमी अपने इस लेटेस्ट 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी भी काफी पावरफुल है। यह 5G फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। 

बजट सेगमेंट में आया रियलमी का नया 5G फोन
रियलमी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में फोन के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (करीब 16,650 रुपये) है। वहीं, इसका 256जीबी इंटरनल मेमरी वाला वेरिएंट 1599 युआन (करीब 18 हजार रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं रियलमी के इस नए 5G फोन में क्या कुछ है खास। 

रियलमी 10 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस फोन में टियरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.6 इंच का LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 20.06:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में कंपनी 180Hz का टच सैंप्लिंग रेट और 400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी ऑफर कर रही है। रियलमी 10 5G 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर लगा है। रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक एआई लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]