कोण्डागांव : प्रभारी सचिव ने सिकलसेल नियंत्रण कक्ष व हमर लैब का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 10 नवंबर। आयुक्त जीएसटी एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं तथा जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह द्वारा गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सिकलसेल नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर नोडल अधिकारी से जिले में सिकलसेल के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान की जानकारी लेते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा हेतु अस्पताल के सामने ही बोर्ड लगाकर केंद्र की जानकारी देने को कहा है।

उन्होंने हमर लैब पहुंच यहां हो रहे 110 प्रकार की जांचों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने लैब में जांच के आंकड़ों का आकलन करते हुए मरीजों की जानकारी हेतु डेटाबेस को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र पहुंचकर डॉक्टरों से लिखी जाने वाली दवाइयों के साथ केंद्र की पंजियों की विस्तृत जांच की।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह, जिला नोडल स्वास्थ्य अमृतलाल, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, विजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।