पुल निर्माण पूरा नहीं होने पर, ग्रामीण लोगों ने नदी तट पर प्रसाशन को जगाने किया सद्बुद्धि यज्ञ 

गरियाबंद।  देवभोग के तेलनदी सेनमूड़ा घाट पर 10 करोड़ 36 लाख से बन रहे पूल का काम 5 साल में भी पुरा नही हो सका. तो नदी पार बसने वाले 5 पँचायत के ग्रामीण नदी तट पर एकत्रित होकर प्रसाशन को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ किया है। 2017 में स्वीकृत पूल में 14 पिल्हर वे 325 मीटर लंबे स्लैब ढालना था। बीते बरसात तक पूल का केवल 20 फीसदी ही काम हो सका था। लोगो को उम्मीद थी कि बरसात के बाद काम शुरू होगा, तो आने वाले साल तक काम पूरा हो जाएगा। पर इस बार काम शुरू नहीं हुआ, उल्टे ठेका कम्पनी ने अपना सारा मशीनरी साइड से समेट लिया है।

तेलनदी के पाए 6 पँचायत के 16 गांव में 30 हजार लोग रहते है, जिन्हें ब्लॉक मूख्यालय देवभोग आना हो या फिर स्कूल कॉलेज या हॉस्पिटल इसी घाट से होकर तेलनदी को पार करना होता है।बारिश के सीजन भर ग्रामीणों को नदी के चलते आवाजाही की समस्या झेलनापड़ता है। 2019 में प्रभावीत गांव के लोगो ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। पूल इस बार नही बना तो अब 2023 में होने जा रहे विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दिया है। मामले में प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग के अफसरों ने एक स्पताह के भीतर काम शुरू कराने का दावा किया है।