जगदलपुर : विधिक सेवा दिवस पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जगदलपुर, 9 नवंबर। जिला मुख्यालय के केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बंदियों के मध्य विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बुधवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर किया गया।केन्द्रीय जेल जगदलपुर में आयोजित विशेष विधिक साक्षरता शिविर में अनिल कुमार बारा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जगदलपुर द्वारा केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बंदियों को नि:शुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए उन्हें जेल में निरूद्ध रहने के दौरान नि:शुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता के बारे में बताया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के साथ ही बंदियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे अभियान हक हमारा भी तो है, के संबंध में अवगत कराते हुए उपस्थित बंदियों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिधारक अधिवक्ता कृष्णानंद झा एवं पैरालीगल वालिटियर्स सिन्धुराम बघेल तथा जगन्नाथ भारती द्वारा न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त साक्षरता शिविर में जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारों को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान अनिल कुमार बारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर, सहायक जेल अधीक्षक ए.कुजुर एवं एसएल.ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी सत्यदेव पाण्डेय, मुन्दीप्रसाद जोशी सहित केन्द्रीय जेल के बंदीगण मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]