SECL अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का किया गया भव्य शुभारंभ

कोरबा, 10 नवम्बर । एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का शुभारंभ दिनांक 9 नवम्बर 2022 को प्रातः 10:00 बजे अजय तिवारी महाप्रबंधक मनिकपुर कोरबा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।


मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में इस बात पर प्रकाश डाला गया की उत्पादन एवं उत्पादकता के अलावा खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हमें अग्रणी रहने की आवश्यकता है जो हमारे युवा कर्मचारियों के ऊपर निर्भर है शतरंज के खेल से हमारी सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है आपके अंदर की कल्पना का विकास होता है तथा बेहतर प्लानिग एवं अनुशासन से अपना लक्ष्य हासिल करने में सहायता मिलती।

कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एस के पी शिंदे , क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा क्षेत्र द्वारा दिया गया एवं समस्त उपस्थित विशिष्टअतिथियों का स्वागत के एस ठाकुर एवं अश्वनी शुक्ला ने किया कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह प्रबंधक कार्मिक ने किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी, समस्त विभागाध्यक्ष, कंपनी क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य किशोर सिन्हा ,एस स्वाइन अनूप सरकार संजय सिंह क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों में सुभाष सिंह, वीरभान पटेल, जे गिरी, अरविन्द कुमार,प्रताप दास, अशोक सिंह, एवं राकेश मिश्रा उपस्थित रहे।

यह प्रतियोगिता एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सीनियर रिक्रिएशन क्लब में दिनांक 09 नवंबर से 11 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी जिस का समापन एवं पुरुस्कार वितरण दिनांक 11 नवंबर को संध्या 4 बजे सपन्न किया जायेगा जिसमे रैफरी संतोष जैन , अशोक सिंह, एवं रितेश कुमार यादव है। इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों सी ई डब्लू एस गेवरा , बिलासपुर मुख्यालय, सहित 15 टीम के लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]