नागरिक आपूर्ति घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को लिखा पत्र, निष्‍पक्ष जांच की मांग की

रायपुर, 08 नवंबर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिक आपूर्ति और चिटफंड घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा है। मुख्‍यमंत्री बघेल ने टिवटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, आज मैंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2004 से 2015 के बीच हुए “नान घोटाला” की जांच ईडी द्वारा किए जाने की मांग की है।

यदि 15 दिनों में ईडी द्वारा जांच में कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।