कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्‍था का सैलाब, लोगों ने गंगा में लगाई आस्‍था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर सारे देश की तरह उत्‍तर प्रदेश में भी गंगा और अन्‍य पवित्र नदियों के घाटों पर मंगलवार को आस्‍था का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्‍या में लोगों ने इस मौके पर गंगा में डुबकी लगाई और सुख-समृद्ध‍ि की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी की पूजा और गंगा स्‍नान करने का विशेष महत्‍व बताया गया है।

इस मौके पर रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मेला ककोड़ा में ब्रह्ममुहूर्त से गंगा स्नान का सिलसिला जारी है। अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।मेला ककोड़ा में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं के अलावा एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी आदि से आधी रात तक श्रद्धालु निजी वाहन एवं रोडवेज, प्राइवेट बसों के जरिए मेला पहुंचते रहे। मेला पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां आयोजित सांस्कृतिक एवं लोक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। रात्रि में मेला रंगीन लाइटों से अनोखी छठा बिखेर रहा था। मुख्य दो स्नान घाट को भी सुंदर ढंग से सजाया गया था। ब्रह्ममुहूर्त से श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करना शुरू कर दिया। अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं। 

मेला ककोड़ा में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं के अलावा एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी आदि से आधी रात तक श्रद्धालु निजी वाहन एवं रोडवेज, प्राइवेट बसों के जरिए मेला पहुंचते रहे। मेला पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां आयोजित सांस्कृतिक एवं लोक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। रात्रि में मेला रंगीन लाइटों से अनोखी छठा बिखेर रहा था। मुख्य दो स्नान घाट को भी सुंदर ढंग से सजाया गया था। ब्रह्ममुहूर्त से श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करना शुरू कर दिया। अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं। 

श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद घाट किनारे बैठे जरूरतमंद लोगों के लिए दान  पुण्य कर रहे हैं। स्नान के उद्देश्य से मेला गए श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद मेला में खरीदारी कर घर वापस लौट रहे हैं। वहीं परिवार संग रुकने के लिए पहुंचे श्रद्धालु मेला में ही डेरा डाले हुए हैं। डीएम मनोज कुमार ने बताया कि मेला ककोड़ा में ब्रह्ममुहूर्त से गंगा स्नान का सिलसिला शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुख्य स्नान घाट के आसपास गंगा में बेरिकेडिंग कराई गई है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह मोटरवोट पर जल पुलिस के अलावा स्थानीय गोताखोर अपनी नाव लेकर तैनात हैं। 

डीएम एसएसपी डाले रहे डेरा

डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, सीडीओ ऋषिराज समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी रात भर मेला में डेरा डाले रहे। इन्होंने मेला का भ्रमण करने के साथ ही मुख्य स्नान घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

जाम में फंसे वाहन, श्रद्धालुओं को दिक्कत

कादरचौक से लेकर मेला तक जगह-जगह जाम की समस्या बनी हुई है। ऐसे में श्रद्धालुओं के वाहन फंस गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास जारी है।

मिर्जापुर के कोलाघाट पुल पर हजारों लोग रेंग-रेंग कर बाइक से निकल रहे हैं। पुल के दोनों तरफ संकरा रास्ता होने की वजह से लम्‍बा जाम लग गया है। केवल बाइक वालों को ही आने जाने की अनुमति है। लोग गंगा घाट जा रहे हैं। 

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बरेली के रामगंगा में भी मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आधी रात के बाद से ही स्नान पर्व पूरे उल्लास के साथ शुरू हो गया था। लोगों की भारी भीड़ रामगंगा तट पर जुटी। लोगों ने श्रद्धापूर्वक रामगंगा में स्नान किया और तट किनारे पूजन किया। लोगों ने संकल्प लिया और जरूरतमंदों को दान दिया। रामगंगा तट पर मेले जैसा माहौल रहा। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तट पर तैनात रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]