KORBA BREAKING : पाली थाना प्रभारी पर लगा महिला वकील से बलात्कार का आरोप, एसपी से हुई शिकायत

0.पीड़िता ने कहा मुझे नौकरी दिलाने के नाम पूर्व थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव टी.आई. के द्वारा मेरे साथ छेड़छाड़ एवं • बलत्कार किया गया, पीड़िता के पास
0.साक्ष्य स्वरूप सीडी, मोबाईल चेटिंग एवं रिकार्डिंग मौजूद

कोरबा, पीड़िता ने एसपी को लिखें पत्र में बताया है कि मैं एक महिला हूँ तथा विगत एक वर्ष से विधि व्यवसाय में हूँ। दिनांक 04/12/2021 मेरा परिचय चौकी प्रभारी रामपुर एवं थाना कोरबा में पदस्थ रहे थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के सम्मान समारोह के दौरान पुलिस चौकी में हुआ। उस दौरान उन्होंने कहा किसी को कोई भी काम होगा, मुझसे सम्पर्क करे, इसके पश्चात मैं कई बार वकालत के सिलसिले में राजीव श्रीवास्तव के पास गयी तो उनके पुछने पर मैं तलाकशुदा महिला हूँ। मेरे दो बच्चे हैं, जिनका भरणपोषण बड़ी मुश्किल से करती हूँ तब राजीव श्रीवास्तव ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारी किसी अच्छी जगह नौकरी लगा देता हूँ जिससे तुम्हे वकालत के साथ अच्छी रकम मिलेगी, जिस पर मैं राजीव श्रीवास्तव की बात पर विश्वास की, घटना दिनांक 08/04/2022 दिन शुक्रवार को राजीव श्रीवास्तव ने मुझे रामपुर चौकी 7.30 बजे रात्रि में बुलाये तथा मुझे कहा कि मैं अभी पुलिस ड्रेस में हूँ, सिविल ड्रेस पहनकर तुम्हारे घर आता हूँ फिर तुम मेरे साथ मेरे दोस्त के घर चलना जो तुम्हें नौकरी देगा। उसी दिन रात्रि लगभग 9.30 बजे मेरे घर के पास अपनी कार से सिविल ड्रेस में आया तथा मुझे बैठाकर रजगामार की तरफ ले गया। रजगामार के पुल के पास राजीव श्रीवास्तव ने जंगल के किनारे ले गया तथा उसके बाद राजीव श्रीवास्तव के द्वारा बलपूर्वक कार की अगली सीट में छेड़छाड करते हुए मेरे साथ जबरन बलात्कार किया। मेरे रोने पर राजीव श्रीवास्तव मुझे मां-बहन की बुरी-बुरी गाली-गलौच देकर जान से मारने की धमकी दिया, तथा कहा कि मैं थानादार हूँ मेरे खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं हो सकता। यदि मेरी शिकायत करोगे तो जान से मरवा दूंगा। उसके बाद उसने मुझे डरा धमकाकर रात्रि 10.30 से 11.00 बजे मुझे घर के पास छोड़ा, जिसे कीर्तन मण्डली वाले देखे हैं।

दिनांक 09/04/2022 को मैं पुलिस चौकी रामपुर में राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने गयी तो मेरी रिपोर्ट नही लिखी गई तथा मुझे डरा धमकाकर भगा दिया गया। राजीव श्रीवास्तव ने मुझे कहा कि मैं अपने वादा के मुताबिक किसी अच्छी जगह तुम्हें नौकरी लगा दूंगा। दिनांक 18/08/2022 को कलेक्ट्रेट के बाबू नरेन्द्र यादव राजीव श्रीवास्तव के पास काम के सिलसिले में कोरबा थाना गयी तो राजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के बाबू को बाहर निकाल दिया और मुझसे अश्लील गाली-गलौच करने लगे और कहा कि तू मेरे विरूद्ध रिपोर्ट लिखवायेगी तो जान से मार दूंगा। मैं जब-जब बुलाउंगा तब तुमको आना पड़ेगा।दिनांक 13/09/2022 को काम के सिलसिले में कोरबा थाना गई तो राजीव श्रीवास्तव ने मुझे बहुत ज्यादा गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और मेरे साथ छेड़छाड़ किया। राजीव श्रीवास्तव के द्वारा मुझे कहा गया कि यदि मेरे विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायेगी तो मैं तुमको जान से मारवा दूंगा।

अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु चौकी प्रभारी रामपुर को आदेश देने कृपा करें। मैं जरूरत के मुताबिक साक्ष्य स्वरूप सीडी, मोबाईल चेटिंग एवं रिकार्डिंग पेश करने को तैयार हूँ।
बता दें कि कोरबा जिले में पदस्थ तीन पुलिस अधिकारियों पर लगभग 2 माह के अंतराल में 2 पुलिस अधिकारियों पर बलात्कार और एक पुलिस अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है छत्तीसगढ़ सरकार जहां एक ओर महिला सुरक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर कानून के रखवालों पर ही बलात्कार और छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं जिससे साफ-सुथरी पुलिसिंग व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

बता दें राजीव श्रीवास्तव रामपुर चौकी कोतवाली मे पहले प्रभारी रह चुके हैं जो अब वर्तमान में पाली थाना प्रभारी हैं, कोरबा जिले में पहले भी पुलिस के संरक्षण में कोयला खदानों से कोयला चोरी डीजल चोरी के आरोप लग चुके हैं पूर्व में भाजपा नेता ओंपी चौधरी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद का अब तक का सबसे बड़ा कोयला खदान से कोयला चोरी का वीडियो वायरल कर खुलासा कर चुके हैं और आए दिन कोयला एवं डीजल चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन अब पुलिस अधिकारियों पर बलात्कार और छेड़खानी के आरोप के बाद कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन में कसावट लाने की आवश्यकता है जिससे वर्दी की आड़ में कानून का भय दिखाकर गलत कार्यों को संरक्षण देने वालों और शोषण करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके और पुलिस की एक साफ-सुथरी छवि बन सके, जिससे पुलिस से अच्छे लोग शत्रुवत नहीं मित्रवत व्यवहार करें, और फरियादियों को उचित न्याय मिले ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]