छत्तीसगढ़ में हवाओं का बदला रुख, इस तारीख से जमकर पड़ेगी ठंड

रायपुर। उत्तर भारत में बर्फवारी और दक्षिण में बारिश जारी है. मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. इसका असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिख रहा है. नए सिस्टम के कारण अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश की आशंका है. वहीं छत्तीसगढ़ में 10 नवंबर के बाद ठंड में इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इस संबंध में पहले से ही अलर्ट कर दिया था. छत्तीसगढ़ में ठंड के कम होने का करण हवाओं का बदला हुआ रुख हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो से तीन दिनों में मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने की मानें तो 10 नवंबर के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. बारिश की बात करें तो फिलहाल बादल साफ हैं. इस कारण प्रदेश में बारिश की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन बस्तर में पश्चिमी विक्षोभ और साउथ-वेस्ट मानसून के कारण रिमझिम बदरी हो सकती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]