मनरेगा की शासकीय रकम को गबन कर 2 वर्ष से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर, 07 नवम्बर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रदीप कुमार देवांगन पिता अमृत लाल देवांगन पता जनपद पंचायत कार्यालय मस्तूरी थाना मस्तूरी बिलासपुर जो जनपद पंचायत मस्तूरी मनरेगा शाखा में सहायक ग्रेड के पद पर पदस्थ है दिनांक 7.10.2020 को थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम गोडाडीह पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाकपाल महेंद्र कुमार सुमन द्वारा ग्राम पंचायत भुरकुंडा के संदीप कुमार एवं अन्य ग्राम वासियों का मनरेगा के भुगतान शासकीय राशि ₹197058 को गबन किया गया है आरोपी महेंद्र कुमार सुमन जोकि भुगतान अवधि में संबंधित शाखा गोड़ाडीह में पदस्थ है के द्वारा वित्तीय अनियमितता और राशि गबन करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात लगातार फरार था उक्त मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी का पतासाजी लगातार किया जा रहा था दौरान पतासाजी के आज दिनांक 07.11.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दीपावली /एकादशी त्यौहार मनाने अपना गांव गोडाडीह आया हुआ है मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम के साथ गोडाडीह पहुंच आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते गबन की राशि को घरेलू खर्च एवं खाने-पीने व दवाई पर खर्च कर देना बताया। जिसे दिनांक 7.11.22 को ही विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर रवाना किया गया।

नाम आरोपीगण-

महेंद्र कुमार सुमन पिता स्वर्गीय रामानुज सुमन उम्र 61 साल साकिन गोडाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर I

कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सऊनि सहेत्तर कुर्रे, प्र आर. तेज कुमार, आरक्षक मूपेंद्र सिंह, शिवधन बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।