रायपुर ,07नवंबर। रायपुर विकास प्राधिकरण के स्टॉल में प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया गया कि कमल विहार योजना के तहत सेक्टर-13 में 288 एलआईजी फ्लैट्स आबंटन हेतु पंजीयन प्रारंभ हो गया है। इसमें 812 वर्गफुट के 3बीएचके एलआईजी फ्लैट्स का मूल्य 19 लाख रूपए निर्धारित है। फ्लैट्स में एक मास्टर बेडरूम (ड्रेसिंग, बॉथरूम व बॉलकनी), एक बेडरूम (बाथरूम सहित), एक बेडरूम (बॉलकनी सहित), ड्राईंग कम डॉयनिंग रूम, किचन आदि की सुविधाएं हैं।
इसी तरह कमल विहार योजना अंतर्गत ही 2064 से 8833 वर्गफुट तक के 68 आवासीय भूखंड तथा 822 से 1771 वर्गफुट तक 8 आवासीय भूखंड और सेक्टर-1, 2, 4, 8ए, 8बी, 10, 14बी व 15सी में 99 एलआईजी 3बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध है। इसके अलावा रायपुर विकास प्राधिकरण इन्द्रप्रस्थ रायपुरा, बोरियाखुर्द, शैलेन्द्र नगर, बाम्बे मार्केट, आदर्श बाजार, न्यू राजेन्द्र नगर तथा हीरापुर आदि में प्राधिकरण की योजनांतर्गत आवासीय भूखंड, दुकाने तथा फ्लैट्स उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के दौरान रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाया गया स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसमें प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में विक्रय हेतु उपलब्ध संपत्तियों के बारे में जानकारी लेने में लोगों द्वारा विशेष रूचि दिखाई गई।
[metaslider id="347522"]