कोरबा,07 नवंबर । कमला नेहरू महाविद्यालय जोकि जिले का सबसे प्राचीन महाविद्यालय सत्र 2022 -23 की शिक्षा अगस्त से ही प्रारंभ हो चुका है परंतु BSC भौतिकी (physics) की कक्षा पिछले ३ माह से शिक्षक ना होने के कारण कक्षा नहीं लग रही है इस समस्या को लेकर छात्र-छात्राएं प्राचार्य महोदय को पहले भी अवगत कराया गया था परंतु फिर भी इस समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं हुआ बस आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा ऐसे में सभी छात्र छात्राओं का कहना यह है 9 माह का सिलेबस हम इतने काम दिनों में कैसे पूरा करे जिससे हमारी मासिक संतुलन इतनी खराब हो गई है कि हम अपने आगे की सिलेबस कैसे पूरा कर पायेंगे इस समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसआई द्वारा प्राचार्य के ना होने के कारण प्राचार्य प्रभारी अजय मिश्रा जी को ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर राजपूत ,जुनैद मेमन ,राहुल जायसवाल , अभिजीत सिंह, लव सिंह , सतीश, बृजेश, लोकेश गुलसं ,रोशन ,दीपक साहू ,कोणार्क ,ओम ,मयंक ,सैफ ,आदि उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]