रायगढ़। जिला ताइक्वांडो संघ के संस्थापक जयकुमार यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय कोच प्रशिक्षण का आयोजन रायगढ़ के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी के मार्ग निर्देशन में निर्विघ्न रुप से संपन्न हुआ। कोच प्रशिक्षण के दिशा दर्शक अंतरराष्ट्रीय कोचरेफरी सुंदरमणी पटेल (उड़ीसा) द्वारा राज्य से आए सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पूरे राज्य से लगभग 60 खिलाड़ी,कोच ने उक्त शिविर में भाग लिया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव उमेश कुमार यादव एवं कोषाध्यक्ष शंभू नाथ नगेसिया ने अपने कुशल दिशा निर्देशन एवं अपने कार्य क्षमता को साबित करते हुए उक्त कोच प्रशिक्षण शिविर में अपने विशेष योगदान दिया और शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा की।
समापन शिविर में मुख्य अतिथि प्रदीप गर्ग (समाजसेवी), कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि विनय तिवारी एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी सुंदरमणी पटेल थे। संपूर्ण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के महासचिव आदरणीय रामपुरी गोस्वामी के सतत् मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग योगदान से संपन्न हुआ।
[metaslider id="347522"]