छुट्टी पर बैन : इस जिले में छुट्टी के लिए लेनी होगी अनुमति, बिना अनुमति अवकाश पर लगी रोक

कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है और इसी के साथ जिले में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है। अतः जिले के समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बगैर किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे।

नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण

विधानसभा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 22 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिनका प्रशिक्षण 07 नवम्बर को जिला पंचायत के सभा कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की गई है, जिसमें सभी संबंधितों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]