राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव वृत्त के अन्तर्गत राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-चैकी जिलें में शासकीय विभागों से 72 करोड़ 27 लाख रूपए की बकाया राशि वसूली के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। शासकीय कार्यालयों से बकाया राशि वसुली के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी कर मौखिक तौर पर बिजली बिल के भुगतान के लिए अवगत कराया जा रहा है।
03 जिलों के नगरीय निकायों के 787 कनेक्शनों पर 12 करोड़ 45 लाख, पुलिस विभाग के 121 कनेक्शनों पर 03 करोड़ 63 लाख 22 हजार, जेल विभाग के 07 कनेक्शनोंपर 01 लाख 67 हजार, परिवहन विभाग के 2 कनेक्शन पर 01 लाख 10 हजार, ग्राम पंचायतो में जल प्रदाय, सड़कबत्ती एवं भवनों के 3375 कनेक्शनों पर 51 करोड़ 70 लाख, जिला एवं जनपद पंचायतो के 38 कनेक्शनों पर 25 लाख 32 हजार, आरईएस विभाग के 2 कनेक्शनों पर 1 लाख 7 हजार,शिक्षा विभाग के 2349 कनेक्शनों पर 82 लाख 59 हजार, उच्च शिक्षा विभाग के 16 कनेक्शनों पर 3 लाख 76 हजार, स्वास्थ्य विभाग के 331 कनेक्शनों पर 1 करोड़ 9 लाख 87 हजार, कलेक्टोरेट/राजस्व/तहसील कार्यालयों के 41 कनेक्शनों पर 17 लाख 51 हजार, अदिम जाति कल्याण विभाग के 104 कनेक्शनों पर 36 लाख 7 हजार, लोक निर्माण विभाग के 32 कनेक्शनों पर 6 लाख 73 हजार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 32 कनेक्शनों पर 90 लाख 40 हजार, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग के 1643 कनेक्शनों पर 39 लाख 2 हजार, कृषि विभाग के 20 कनेक्शनों पर 4 लाख 83 हजार, कृषि उपज मंडी के 27 कनेक्शनों पर 01 लाख 92 हजार, पशु चिकित्सा विभाग के 26 कनेक्शनों पर 1 लाख 14 हजार, वन विभाग के 130 कनेक्शनों पर 22 लाख 36 हजार, न्यायालय विभाग के 14 कनेक्शनों पर 04 लाख 27 हजार, वाणिज्य कर विभाग के 1 कनेक्शन पर 1 लाख 62 हजार, वेयर हाउस विभाग के 5 कनेक्शन पर 21 हजार, सहकारिता विभाग के 64 कनेक्शनों पर 03 लाख 72 हजार, आईटीआई के 2 कनेक्शनों पर 02 लाख 34 हजार, छग गृह निर्माण मंडल के 1 कनेक्शन पर 1 लाख 10 हजार, शासकीय ट्यूबवेलो के 158 कनेक्शनों पर 46 लाख 59 हजार, बीएसएनएल विभाग के 34 कनेक्शनों पर 5 लाख 60 हजार एवं अन्य शेष विभागों के 65 कनेक्शनों पर 16 लाख सहित सभी को मिलाकर 73 करोड़ 27 लाख की बकाया राशि लंबित है। जिसमें अकेले राजनांदगांव नगर निगम के 343 कनेक्शनों पर 4 करोड़ 99 लाख 58 हजार रूपए का बिजली बिल बकाया है।
राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने बताया कि राजनांदगांव सर्किल के अन्तर्गत राजनांदगांव, डोंगरगांव, खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ संभाग (जिसमें 03 जिले सम्मिलित है) के शासकीय विभागों के कुल 9463 कनेक्शनों पर लंबित 73 करोड़ 27 लाख रूपए की बकाया राशि के भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को पत्र प्रेषित कर अतिशीघ्र बिजली बिल भुगतान करने हेतु निवेदन किया गया है। निर्धारित समयावधि में इन लंबित देयकों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में शासकीय विभागों के कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही भी की जायेगी।
[metaslider id="347522"]