नारायणपुर। जिला नारायणपुर में विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन 01 से 05 नवंबर तक क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों विकासखण्डों के 11 जोन से लगभग 900 महिला तथा 1050 पुरूष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 01 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि चंदन कश्यप, विधायक एवं अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड छ.ग. शासन द्वारा महिला वर्ग के रस्साखींच प्रतियोगिता से किया गया। यह प्रतियोगिता कुल 14 खेल विधाओं खो-खो, कबड्डी, रस्सकासी, संखली, पिट्ठूल, गिल्ली डंडा, बांटी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, बिल्लस एवं लम्बीकूद में तीनो आयु वर्ग 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक, एवं 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष वर्ग में आयोजित किया गया।
विकासखण्ड नारायणपुर में कुल 9 जोन तथा विकासखण्ड ओरछा में 2 जोन के मध्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। विकासखण्ड नारायणपुर से महिला वर्ग में पिट्ठूल में 18 वर्ष तक एड़का जोन 18 से 40 आयु वर्ग में एड़का जोन, संखली में 18 वर्ष तक धौड़ाई जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में धौड़ाई जोन, खो-खो में 18 वर्ष तक बेनूर जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में बेनूर जोन, धौड़ाई जोन, कबड्डी में 18 वर्ष तक आमगांव जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में बेलगांव जोन, रस्साकसी में 18 वर्ष तक बिंजली जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में बेनूर जोन, फुगड़ी में 18 वर्ष तक सीता करंगा बेनूर जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में भागेश्वरी बेलगांव जोन, 100 मीटर दौड़ में 18 वर्ष तक सुखमी दुग्गा, दुगाबेंगाल तथा 18 से 40 आयुवर्ग में प्रतिमा वड्डे बेनूर, लम्बीकूद में 18 वर्ष तक अंजली दुगाबेंगाल तथा 18 से 40 आयुवर्ग में सरिता उईके बड़े जम्हरी विजेता रहें।
विकासखण्ड नारायणपुर पुरूष वर्ग में पिट्ठूल में 18 वर्ष तक आमगांव जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में आमगांव जोन, संखली 18 वर्ष तक बड़े जम्हरी जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में बिंजली जोन, खो-खो में 18 वर्ष तक बेनूर जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में धौड़ाई जोन, कबड्डी में 18 वर्ष तक छोटेडोंगर जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में भाटपाल जोन, बांटी में 18 वर्ष तक छोटेडोंगर जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में बेलगांव जोन, रस्साकसी में 18 वर्ष तक बिंजली जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में बेनूर जोन, गिल्ली डंडा में 18 वर्ष तक आमगांव जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में बेनूर जोन, फुगड़ी में 18 वर्ष तक भुवन कोर्राम, मड़ोनार तथा 18 से 40 आयुवर्ग में सुरेन्द्र गोटा धनोरा, 100 मीटर दौड़ में 18 वर्ष तक राकेश वड्डे
मातला तथा 18 से 40 आयुवर्ग में रामधर बम्हनी, 40 से अधिक जैनू गोटा बड़ेजम्हरी, लम्बीकूल में 18 वर्ष तक राकेश वड्डे मातला तथा 18 से 40 आयुवर्ग में सुनील पोटाई एड़का 40 से अधिक मेहतू पोटाई, बागडोंगरी, लंगड़ी में 18 वर्ष तक खड़कागांव तथा 18 से 40 आयुवर्ग में जम्हरी, भौंरा में 18 वर्ष तक नरसिंह मण्डावी तथा 18 से 40 आयुवर्ग में पारस साहू बेलगांव, 40 से अधिक रवि निकम बिंजली, गेड़ी दौड़ में 18 वर्ष तक 18 से 40 आयुवर्ग में जैनू सलमा, नयानार 40 से अधिक सोभराय नयानार विजेता रहें। विकासखण्ड ओरछा से पुरूष वर्ग में गिल्ली डंडा में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, पिट्ठूल में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, संखली में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में कोहकामेटा जोन, खो-खो में 18 वर्ष तक कोहकामेटा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, कबड्डी में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, रस्साकसी में 18 वर्ष तक कोहकामेटा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में कोहकामेटा जोन विजेता रहें।
विकासखण्ड ओरछा से महिला वर्ग में गिल्ली डंडा में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, पिट्ठूल में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, संखली में 18 वर्ष तक कोहकामेटा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, खो-खो में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, कबड्डी में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन, रस्साकसी में 18 वर्ष तक ओरछा जोन तथा 18 से 40 आयुवर्ग में ओरछा जोन विजेता रहें। विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन समापन बीते 5 नवंबर हुआ।
[metaslider id="347522"]