मुमुक्षु मनीषा व मुस्कान 28 को रायपुर में लेंगी जैन भागवती दीक्षा

धमतरी ,06 नवंबर I  मुमुक्षु मनीषा साहू सुपुत्री श्रीमति कीर्ति बाई मिथलेश साहू निवासी सांकरा (नगरी) व मुमुक्षु मुस्कान बाघमार सुपुत्री श्रीमती अल्का संतोष बाघमार निवासी रायपुर, जो कि नानेश पट्टधर जिनशासन गौरव प्रज्ञानिधि  विजयराज  की विशेष अनुज्ञा से एवं उपाध्याय प्रवर, प्रज्ञारत्न विद्धान जितेशमुनि के भाव से प्रवज्या प्रदात्री परम विदुषी शासन प्रभाविका महाश्रमणी रत्ना प्रभावती  शासन प्रभाविका कोकिल कंठी महासती कीर्ति  आदि ठाणा 11 के पावन निश्रा में मुमुक्षु बहन की जैन भागवती दीक्षा लेंगी। जिनका सानिध्य आचार्य पार्श्वंचंद्र की आज्ञानुर्वातनी सुशिष्या डॉ. बिन्दुप्रभा  एवं हेमप्रभा आदि दाणा 2 के सानिध्य में मंगल शुभकामनाओं के साथ भावभरा अभिनंदन अभिनंदन 7 नवम्बर सोमवार को सुबह 9 बजे जैन वर्धमान स्थानकवासी संघ धमतरी चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा किया जाएगा।

यह जानकारी जैन वर्धमान स्थानकवासी संघ के संरक्षक मदनलाल चौरडिय़ा,  अध्यक्ष बसंत ओस्तवाल व मंत्री नेमीचंद छाजेड़, चातुर्मास व्यवस्था समिति धमतरी के अध्यक्ष अविनाश चौरडिय़ा, मंत्री दिनेश लोढा ने दी है। उल्लेखनीय है कि मुमुक्षु मनीषा साहू 28 नवम्बर सोमवार को रायपुर में दीक्षा ग्रहण करेंगी और अहिंसा, संयम और तप में रमन करने वाली आत्माओं को देवता भी नमन करते हुए जीवन के सार तत्व और मर्म को समझकर इस कोमल वय में ही आज सुख समृध्दि के विपुल साधनों से विमुख हो कर शास्त्र, आगम, श्लोक आदि में निपुणता प्राप्त करेंगी। मुमुक्षु बहन प्रभु महावीर के बताए पथ पर धर्म, संयम के सजग प्रहरी बनकर अपने संयम जीवन को देव गुरू धर्म के प्रति दृढ़ निष्ठासमर्पण की भावना रखते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करेंगी।