ऑटो में महिला से गंदी हरकत कर भाग रहे ऑटो चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। आरोपी को दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने इलाके में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में लाया गया था। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि थाने में आने के बाद ऑटो चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान सड़क पर उसकी टक्कर एक भारी वाहन से हो गई और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल के तौर पर हुई है। राहुल मजनू का टीला इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ), सागर सिंह काल्सी ने कहा कि शनिवार की रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर 40 साल की एक महिला सिविल लाइन्स थाने में पहुंची। उन्होंने ऑटो चालकर राहुल पर आरोप लगाया कि राहुल ने उनके साथ छेड़खानी की है। इसके बाद कॉन्स्टेबल राकेश, प्रेम और नरेश विधानसभा मेट्रो स्टेशन गए जहां उन्हें यह ऑटोचालक मिला। ऑटो चालक उस वक्त नशे की हालत में था। पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को उनके साथ चलने के लिए कहा।
थाने में पहुंचने के बाद राहुल अपना ऑटो थाने के बाहर पार्क कर रहा था। उस वक्त शिकायतकर्ता काफी आक्रोशित हो गईं। थाने में मौजूद स्टाफ ने महिला को शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान राहुल थाने की गेट पर से भाग गया लेकिन फिर सड़क पर एक अज्ञात वाहन से टकरा कर उसकी मौत हो गई। महिला की शिकायत पर धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा उसपर धार 279 और 304ए के तहत उस वाहन चालक पर केस दर्ज किया गया जिसकी चपेट में आने से राहुल की मौत हुई थी।
[metaslider id="347522"]