नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति कथित घोटाला मामले में ईडी ने एक और एक्शन लिया है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पर्सनल असिस्टेंट (पीए) को उठाकर मुख्यालय लाया गया है. मनीष सिसोदिया के पर्सनल असिस्टेंट देवेंद्र शर्मा से आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली-एनसीआर में कम से कम पांच स्थानों पर छापेमारी की और सिसोदिया के पीएम शर्मा को ईडी मुख्यालय लाया. सूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के मामला दर्ज के करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, आबकारी नीति को बाद में वापस ले लिया गया था.
[metaslider id="347522"]