हाफ बिजली बिल योजना: राज्य के 42 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को आधे दर पर मिल रही बिजली

राज्योत्सव में बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही है जरूरी जानकारी

रायपुर, 03 नवम्बर I

हाफ बिजली बिल’ योजना
हाफ बिजली बिल’ योजना

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के निवासियों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए ‘हाफ बिजली बिल’ योजना लागू की गई है। इससे राज्य के 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। राज्य में इस योजना ने अब तक 2500 करोड़ की बिजली उपभोक्ताओं को उसके बिलों में राहत दी गई है। सस्ते दर पर विद्युत की उपलब्धता से जहां उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत मिल रही है। इन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल में छूट दी जा रही है।  


राज्योत्सव के अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान में ऊर्जा विभाग के स्टॉल में लोगों को हॉफ बिजली बिल योजना की जानकारी के साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अनेक नवाचारी कार्य किए गए हैं। राज्य में केन्द्रीयकृत  काल सेंटर 1412 शुरू की गई है। इसके अलावा मोर बिजली एप में विद्युत सेवाओं और सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]