डॉ. २यामा प्रसाद मुखर्जी, ताप विद्युत गृह से 2 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

कोरबा, 03 नवम्बर। छ.रा.वि.उत्पा.कं.मर्या. डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह अक्टुबर-2022 में एम.के. श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, प्रवीण मसीह,वरिष्ठ पर्यवेक्षक, कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। दोनों कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संयंत्र के मुख्या बी.डी.बघेल, कार्यपालक निदेशक, अति.मुख्य अभियंता चंचल पैकरा, श्रीमती अंजना कुजुर, श्रीमती राजेश्वरी रावत, एवं शैलेन्द्र शर्माए के आतिथ्य में एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण कि उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्री बघेल द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मीयों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री बघेल ने कर्मचारियों कि सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि दो अनमोल रत्न हमारे संयंत्र से सेवानिवृŸा हो रहे। इन्होने अपना कार्य निष्ठा एवं लगन से करते हुय हमारे संयंत्र की सेवा की है। संयंत्र के कार्यो में इनका हमेशा अहम् योगदान रहा है, आप सभी ने अपने कार्यकाल में जो कार्य ईमानदारी और मेहनत से किया है वो सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगा। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। सभी अति.मुख्य अभियंताओं ने उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अजीत तिर्की, वरि.कल्याण अधिकारी, अभार प्रदर्शन आर.पी.टण्डन, अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) के द्वारा किया गया। कार्यक्रयम को सफल बनाने में राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।