दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को मुख्य अतिथि विधायक देवती महेंद्र कर्मा के द्वारा विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। राज्य स्थापना दिवस पर जिले में 12 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन विभाग, नगरीय निकाय, पशुधन विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद एवं जन संपर्क विभाग द्वारा शासन की विकास कार्यों को दर्शाया गया।
जिला पंचायत के द्वारा बनाए गए स्टॉल में छ.ग. शासन की महत्वपूर्ण रीपा का मॉडल प्रदर्शित किया गया है। महिला बाल विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, बापी न उवाट, कौशल्या मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नवा बिहान, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण योजना से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं को तिलक लगाकर सुपोषण टोकरी का वितरण किया गया।
उद्यानिकी विभाग द्वारा पोषण बाड़ी अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा लगाए गए सब्जी उत्पादों को प्रदर्शित की गई। आदिवासी विकास विभाग द्वारा माई जी की डोली एवं आंगा देव के मॉडल को प्रदर्शनी में दिखाया गया। कृषि विभाग द्वारा सब्जियों, फलों के पौधे रोपण, रागी कोदो कुटकी जैसे अन्य उत्पादों को दिखाया गया। स्टॉल में विधायक के द्वारा महुआ और रागी से बना केक कट कर राज्य स्थापना दिवस की खुशी जाहिर की।
वन विभाग द्वार कृष्ण कुंज योजना का मॉडल प्रदर्शित करते हुए लघु वनोपज व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया, इस अवसर पर विधायक के द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सुरक्षा योजना के तहत आशाराम ओयामी को 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में निशुल्क इलाज उपलब्ध कराना है।
पशुधन विकास विभाग द्वारा स्टॉल प्रदर्शनी में मुर्गी पालन लेयर बर्ड पालन दवाई वितरण चारा बीज वितरण की सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मलेरिया मुक्त छ.ग. अभियान, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत डॉ. खूबचंद बघेल स्व सहायता योजना से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गइ। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाये गये छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया साथ ही शासन की योजनाओं से संबंधित जन मन एवं अन्य पुस्तक का वितरण किया गया।
[metaslider id="347522"]