मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए छत्‍तीसगढ़ के आरक्षण नीति के तहत रोस्टर तैयार, ये है वर्तमान स्थिति

रायपुर, 02 नवम्बर । छत्‍तीसगढ़ की मेडिकल सीटों पर प्रवेश में अनुसूचित जनजाति (एसटी) को 20, अनुसूचित जाति (एससी) को 16 व अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। ईडब्ल्यूएस कोटे के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण होगा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया कि मेडिकल सीटों पर प्रवेश अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थाओं एवं केंद्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालयों में अनुरूप आरक्षण रोस्टर के माध्यम से किया जाएगा। इसमें छत्तीगसढ़ राज्य के आरक्षण नीति अनुसार आदर्श आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है। इसके आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। आरक्षण रोस्टर के संबंध में नीट यूजी प्रवेश वर्ष-2022 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से दो नवंबर शाम पांच बजे तक ई-मेल व लिखित दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय पर दे सकते हैं।

बता दें वर्तमान में राज्य के नौ शासकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 1120 व तीन निजी मेडिकल कालेजों में 450 सीटों पर प्रवेश होना है। कुल 12 मेडिकल कालेजों में 1570 सीटें उपलब्ध हैं। ईडब्ल्यूएस की सीटें बढ़ी तो एमबीबीएस की सीटों में इजाफा हो सकता है। इसी तरह राज्य में एक शासकीय डेंटल कालेज में 100 व पांच निजी डेंटल कालेजों में 500 यानी कुल 600 सीटें है।

डीएमई डाक्टर विष्णु दत्त ने कहा, मेडिकल यूजी सीटों पर प्रवेश के लिए आरक्षण रोस्टर जारी किया गया है। इसके आधार पर ही सीटों पर प्रवेश होगा।

वर्तमान में शासकीय मेडिकल कालेजों में सीटें

मेडिकल कालेज – मूल सीटें – कोटा

रायपुर – 150 – 30

बिलासपुर – 150 – 30

अंबिकापुर – 100 – 25

रायगढ़ – 50 – 10

जगदलपुर – 100 – 25

कांकेर – 100 – 25

राजनांदगांव – 100 – 25

महासमुंद – 100 – 00

कोरबा – 100 – 00

डेंटल की सीटें पर एक नजर

100 बीडीएस की सीटें शासकीय कालेज में

500 बीडीएस की सीटें निजी कालेजों में

600 बीडीएस की कुल सीटों पर होंगा प्रवेश