BREAKING NEWS : पुलिस सहायता केंद्र में गैस सिलेंडर फटा,घटना से बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गई…

कवर्धा। जिले के बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र में हादसा हुआ है। यहां गैस सिलेंडर के फटने से पुलिस सहायता केंद्र आग की लपटों से घिर गया। ब्लास्ट होने से लोहे और टिन के बने रूम के परखच्चे उड़ गए। घटना से बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने आग को काबू पाया।

यह भी पढ़े :-ससुराल वालों ने रॉड से पीट-पीटकर ली युवक की जान

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई है। कवर्धा बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस विभाग की ओर से पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया था। कुछ ही दिन पहले सहायता केंद्र के बंद होने के बाद बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले रात में अपना समान रखने लगे थे। वहीं होटल संचालक अपनी दुकान बंद कर समानों को पुलिस सहायता केंद्र में रखकर गया ही था कि कुछ देर बाद ब्लास्ट की आवाज आई और आग की लपटें निकलने लगी। आसपास लोगों ने पुलिस और फायरब्रिगेड को बुलाया। आग पर काबू पाने के साथ अंदर रखे अन्य गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया।