KORBA:112 की टीम ने बचाई जान, फाँसी पर लटके युवक की


कोरबा,02 नंबम्बर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना मिला कि एक लड़का फांसी लगा रहा है जिसमें कोरबा कोतवाली 1 तत्काल रवाना होकर कालर के बताए पते पंप हाउस अटल आवास पहुंचे जहां भीड़ लगा हुआ था कॉलर से संपर्क किया कलर के द्वारा बताया गया कि उसका भाई घर में फांसी लगा लिया है

और दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया है घर में जाकर देख दरवाजा अन्दर से बंद था दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर घुसे फांसी में लटका छवि कार्स उम्र लगभग 34 वर्ष जिसका सांस चल रहा था जिसको तत्काल फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल कोरबा उपचार हेतु भर्ती कराया गया डॉक्टर के द्वारा फांसी के फंदे में लटके युवक के बारे में पूछने पर कॉलर रवि धोबी ने बताया कि मेरे को घर के बगल में रहने वाले युवक गौरी ने फोन किया और बताया कि तुम्हारा भाई छबि घर का दरवाजा को अंदर से बंद कर लिया है और फांसी लगा लिया है मैं पंप हाउस झोपड़पट्टी मोहल्ले में रहता हूं वहां से तत्काल घर पहुंचा और देखा कि मेरा भाई छवि फांसी के फंदे पर लटका हुआ है जिससे तत्काल में डायल 112 की गाड़ी को फोन किया फोन करने के 7 से 10 मिनट के अंदर गाड़ी आई और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे मेरे भाई का सास चल रहा था जिसको तत्काल 112 वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल लाया गया है डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि सही समय में आप अस्पताल ले आए हैं नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी ईआरव्ही टीम द्वारा की गई कार्यवाही का फोटो उक्त ए.टी.आर. में संलग्न है।

ईआरव्ही – कोतवाली कोबरा-01 🚔
ईआरव्ही नंबर – CG.03.7198
इवेंट नम्बर – MKB- 01-11-2022/40
घटना समय – 11.35PM
घटना स्थान – पंप हाउस बाल्मीकि स्कूल के पास अटल आवास
थाना – कोतवाली चौकी सीएसईबी
जिला – कोरबा (छत्तीसगढ़)
ईआरव्ही स्टाफ – आरक्षक क्रमांक 899 लीला राम खुशराम
चालक – सतपाल सिंह

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]