उरगा पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाले के खिलाफ की कार्यवाही

कोरबा, 1 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दिपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है जो दिनांक 31.10.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम चितापाली में एक व्यक्ति जेठूराम यादव अवैध रूप से अपने घर में गांजा रखकर ग्राहक आने पर छोटी छोटी पुडिया बनाकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर उरगा एवं सायबर पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया जहां आरोपी जेठूराम यादव (पिता स्व० कलीराम यादव उम्र 47 वर्ष सा० चीतापाली) उपस्थित मिला जिसके कब्जे से 330 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, गांजा बिकी रकम 800रू. कुल किमती 4100रू प्राप्त हुआ जिस संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया जो किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना बताया जो आरोपी के कब्जे से 330 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, गांजा बिकी रकम 800रू, कुल किमती 4100रू जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रमांक 610/22 कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, सउनि सन्तराम सिन्हा, बलीराम निराला, अजय सिंह प्र०आर० नरेन्द्र लहरे, चक्रधर राठौर आरक्षक राज कुमार पटेल, शिव चौहान राहुल बघेल, गंगाराम डाण्डे, सुशील कुमार की भूमिका रही।