बिलासपुर। रेल्वे तारबहार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में अमर फ्रेंड्स क्लब द्वारा शिवगली एवं अन्य इलाकों में दीपावाली पर्व पर आयोजित रंगोली सजाओ प्रतिस्पर्धा में कुमारी रानी बंजारे प्रथम, योगिता सिंह द्वितीय एवं पूनम सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। विगत दो वर्षों से दीप पर्व के पावन अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रंगोली प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने भाग लेने वाले एवम विजयी प्रतियोगियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा बड़े आकर्षक रंगों में दीप पर्व की थीम पर घरों के द्वार में इस कॉलोनी की माता और बहनों के द्वारा रंगोली सजाई गई थी।
रंगोली भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा और लोककला है। रंगोली कला का धार्मिक और सामाजिक अवसरों पर प्रचलन हुआ।अलग अलग घरों में रंगोली की शैली में भिन्नता हो सकती है लेकिन इस विविधता के बीच सांस्कृतिक एकता सद्भाव की मूल भावना इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाती है।आयोजन समिति प्रभारी राजेश्वर राव, अनिल उरांव एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि गण अभिनंदन किया। मंजू मंचस्थ अतिथियों द्वारा रंगोली सज्जा प्रतियोगिता प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी रानी बंजारे, द्वितीय कुमारी योगिता सिंह, तृतीय ओटीमा पूनम को विशेष रूप से पुरस्कृत करने के साथ प्रतियोगिता में शामिल समस्त पैंसठ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया दिवाली के अवसर पर कंस्ट्रक्शन कॉलोनी रेलवे परिक्षेत्र के घर-घर में आकर्षक रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में महसूस किये गए भूकंप के झटके, मौसम विभाग ने दी जानकारी
मूल्यांकन समिति के द्वारा परिणामों के विगतदिवस पूर्व पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया था। आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्रवासियों के साथ राजेश्वर राव (राजू दिलीप नारायण (डीएन), अनिल उरांव (लाला), विजय सिंह,के.महेश, के गोविंद राव,आनंद शंकरराम, टेटू यादव, दिव्या मानिकपुरी, मुकेश राव, प्रकाश यादव, शंकर राम, राम विश्वास, विक्की, रवि, चंदू, शुभम कांता, गणेश, बबलू, मीना उरांव, भाग्यलक्ष्मी, संतोषी, चिंकी, मंजीत, पी कोलिन्स आदि ने विशेष योगदान दिया।
[metaslider id="347522"]