राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : साइंस कॉलेज मैदान में जुटे देश-विदेश के कलाकार…

रायपुर । रंगारंग आयोजन के साथ रायपुर एक नया इतिहास लिखने को तैयार है। आज छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है, इसी के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार की सुबह 11 बजे इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस महोत्सव में शामिल होने 10 देशों सहित सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से जनजातीय कलाकार रायपुर पहुंचे हैं।

कश्मीर नर्तक दल दमाली डांस, तो लक्ष्यदीप नर्तक दल लावा डांस के लिए तैयार हैं। राजस्थान से पहुंचे कलाकार घुमरा नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। ये लोक नृत्य शुभ अवसरों पर किया जाता है। दक्षिणी राजस्थान में भील जनजाति इस नृत्य को करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद करते हुए ये कलाकार कह रहें हैं उन्हें मौका देने के लिए शुक्रिया।

शैला नृत्य के लिए उत्साहित दल के सदस्य।

नागालैंड से 20 सदस्य वार डांस प्रस्तुत करने के लिए तैयार ।अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले नागालैंड के आदिवासी वारियर पूरी तैयारी के साथ वार डांस का प्रदर्शन करेंगे । इनकी वेशभूषा खास आकर्षण का केंद्र है। बाघ के नाखून, भाला और तीर का कलात्मक प्रदर्शन करेंगे।

तेलंगाना नर्तक दल

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]