सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 147वी जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता दौड़ का किया गया आयोजन

कोरबा,31 अक्टूबर । सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 147वी जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता दौड़ का आयोजन जनपद पंचायत करतला में मुख्य अतिथि सुश्री रूचि शार्दुल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला एवं अध्यक्षमा संदीप पाण्डेय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के आतिथ्य में शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल करतला से ग्राम बड़मार तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती पर हिन्दुतान को आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल जी ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही यही कारण है कि उनके जयंती को पूरे देश राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है, एवं समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित किये, एवं संदीप पाण्डेय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से अतिथि के रूप में ओ.पी. राठौर, जी.पी. वर्मा, अजय तिवारी, हरिश राठौर, आर.के पटेल, सत्या खुंटे व पी.
टी.आई. पियुष पाण्डेय, पवन कंवर, निर्मल खाखा, पुरूषोत्तम केंवट आदि का सहयोग रहा।


एकता दौड़ की विजेता महिला वर्ग प्रथम अंजली मांझी करतला, द्वितीय चन्द्रमा राठिया, तृतीय दुर्गा राठिया करतला पुरुष वर्ग प्रथम कुलदीप टिमनभौना, द्वितीय मनोज तिग्गा करतला, तृतीय पुष्पेन्द्र यादव रहे इन विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुषकार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक कुमार नायक प्र. प्रचार्य पिड़िया द्वारा किया गया।