जगदलपुर : छठ व्रतियों ने अस्तागामी सूर्य को अर्पण किया अर्घ्य

जगदलपुर, 30 अक्टूबर । उत्तर भारतीयों के लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व की पूजा अर्चना के लिए नगर समेत आस-पास के क्षेत्रों के घाटों पर रविवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान महिलाएं छठीं मईया की गीत गाते हुए घाट में गन्ने का मंडप बनाकर नए कपड़े से सजाकर पूजा संपन्न कर संतान प्राप्ति, घर-परिवार की समृद्धि एवं मंगल कामना के साथ गंगामुंडा तालाब, महादेव घाट और दलपत सागर के घाट में सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पण किया। गंगामुंडा तालाब के तट पर छठ पूजा का विशेष माहौल रहा। घाट पर बजते देवी गीतों से भक्ति का माहौल रहा। इस दौरान आतिशबाजियां और गाजे-बाजे से माहौल भक्तिमय रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]