IB RECRUITMENT 2022 : 10वीं पास युवाओं के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी, 69100 तक मिलेगी सैलरी 

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कई पदों पर भर्ती (IB Recruitment 2022) निकाली है। जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह शानदार मौका है। भर्ती (IB Security Assistant Recruitment 2022) के माध्यम से 1,671 रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती (IB Vacancy 2022) के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आपको जानकारी दे दें कि अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और आवेदन का लिंक 5 नवंबर 2022 से एक्टिव होगा।

खास तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 5 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 25 नवंबर 2022

उम्र की सीमा

जो भी उम्मीदवार आईबी भर्ती (Intelligence Bureau Recruitment 2022) के इन पदों पर अप्लाई करना चाहता है उनकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी जिसकी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई है।

शैक्षिक योग्यता

सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन (IB Recruitment 2022 Notification) में दिए गए किसी एक लोकल भाषा की नॉलेज होना आवश्यक है। यदि किसी उम्मीदवार के पास इंटेलिजेंस वर्क में फील्ड एक्सपीरियंस है तो और भी बेहतर है। विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ लें।

आवदेन फीस

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 450 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस देनी होगी।

वेतन

सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 21, 700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये दिए जाएंगे। वहीं एमटीएस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक मिलेंगे