JANJGIR CHAMPA : मोटरसाइकिल चोरो पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा, 30 अक्टूबर । मोटरसाइकिल चोरो पर की गई ताबड़तोड़कार्यवाही,मोटरसाइकिल चोरी के 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को मिली सफलता। आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल किया गया बरामद। आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 16/22 धारा 41, 1-4 crpf 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

दिनांक 29.10.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि असलम खान, अजय कुमार सूर्यवंशी एवं रविकुमार सूर्यवंशी अपने कब्जे में चोरी की मोटरसाइकिल रखे है जिसकी सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपियो के कब्जे से 03 नग चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया।


जिस पर आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 16/22 धारा 41, 1-4 crpf 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपी असलम खान उम्र 29 वर्ष निवासी रानीपारा जांजगीर, अजय सूर्यवंशी उम्र 31 वर्ष एवं रविकुमार सूर्यवंशी उम्र 28 वर्ष दोंनो निवासी खोखरा को दिनांक 29.10.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने एवं मोटरसाइकिल बरामदगी में निरीक्षक उमेश साहू, प्रधान आरक्षक जगदीश अजय, वीरेंद्र भानु, आरक्षक दिलीप सिंह, ओमप्रकाश एवं सुनील साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।